तुमने कुछ कहा
तन्हाई के गलियारों से
सांझ के बहते झरने से
घर लौटते पंछियों के
कलरव के बीच से
गुजरते हुए
हंसों सी सच्ची छलकती
मुस्कान में से,
क्षितिज के किनारे से होते हुए
छलकती, महकती, मदमाती
कुछ उलझती , कुछ सुलझती
हिम सी ठंडक हथेलियों में लिए
चंदन सी महक
चिड़ियों की चहक
लिए हरसिंगार के फूलों की
खुशबू के झोकें के
साथ अन्दर आकर
हलके से गाल थपथपाकर
बालों को ज़रा संवारकर
हौले से कान में तुमने कुछ कहा...