तुमने कुछ कहा
तन्हाई के गलियारों से
सांझ के बहते झरने से
घर लौटते पंछियों के
कलरव के बीच से
गुजरते हुए
हंसों सी सच्ची छलकती
मुस्कान में से,
क्षितिज के किनारे से होते हुए
छलकती, महकती, मदमाती
कुछ उलझती , कुछ सुलझती
हिम सी ठंडक हथेलियों में लिए
चंदन सी महक
चिड़ियों की चहक
लिए हरसिंगार के फूलों की
खुशबू के झोकें के
साथ अन्दर आकर
हलके से गाल थपथपाकर
बालों को ज़रा संवारकर
हौले से कान में तुमने कुछ कहा...
चारू जी, आदाब
ReplyDeleteतन्हाई के गलियारों से.....
.....क्षितिज के किनारे से होते हुए
..........बालों को ज़रा संवारकर
हौले से कान में तुमने कुछ कहा...
आपकी प्रस्तुति अलग और ख़ूबसूरत अंदाज़ में है.
Shahid ji...aapka bahut shukriya...aapne meri abhivyakti ko samjha aur saraha...aise hi apna protsaahan dete rahiyega...aapke comments ka ab intezaar rahega...
ReplyDeleteजाने नमी आसमाँ की है
ReplyDeleteया इन आँखों की अमानत है नमी. बहुत सुंदर बात कही है |
ये वर्ड वैरिफ़िकेशन हटा दीजिए टिप्पणी देने में परेशानी होती है|
ReplyDelete...dhanyawad Naresh ji..main dekhti hu..
ReplyDelete